चेन्नई सुपर किंग्स ने पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल को उनकी सेवानिवृति पर अर्पित की ये खास श्रद्धांजलि

By Pooja Soni - 10 Jan, 2019

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है|

एल्बी ने एक बयान में अपने 20 साल के करियर को समाप्त करने की घोषणा कर दी हैं| उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट, 58 वनडे और 50 T20 अंतर्राष्टीय मैच खेले हैं| एल्‍बी ने टेस्‍ट क्रिकेट में 59 रन बनाने के साथ ही एक विकेट भी लिए था| वही वनडे मैचों में उन्‍होंने 782 रन बनाने के साथ ही 50 विकेट झटके थे| T20 अंतर्राष्टीय मैचों में एल्‍बी ने 572 रन बनाने के साथ ही 26 विकेट भी झटके थे|

37 वर्षीय एल्बी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं| मोर्केल ने 2011 में सीएसके के खिताब जीतने के अभियान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहाँ वे 91 विकेटों के साथ ही टीम के तीसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी थे| 

मोर्कल ने आईपीएल और चैंपियंस लीग T20 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुल 92 मैच खेले और 91 विकेट लेते हुए, दो अर्द्धशतक सहित फ्रेंचाइजी के लिए 909 रन बनाए थे| वही उन्होंने 2011 के सीज़न में टीम की खिताबी जीत में 15 विकेट लिए थे और सीएसके की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 138 रन बनाए थे|  

जैसे ही उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की, वैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स ने एक विशेष ट्वीट के माध्यम से अपने पूर्व खिलाड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की|  

#Yellove Thanks! Your contributions with the last over smashes and the early wickets will All-Be Missed! #Endrum28 #WhistlePodu ???????? pic.twitter.com/MAh02ZtDcD

— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 9, 2019
By Pooja Soni - 10 Jan, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE