देखिये - भारत में यहाँ बनाया जा रहा हैं दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

By Pooja Soni - 09 Jan, 2019

बहुत ही जल्द भारत में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार होने वाला हैं|

ये स्टेडियम अहमदाबाद के मोटेरा में बनाया जा रहा हैं| इस स्टेडियम की आधारशिला 16 जनवरी 2017 में रखी गई थी| जिसके दो साल बाद गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष परिमल नथवाणी ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए पहली बार इस स्टेडियम के कंस्ट्रक्शन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं| 

'ड्रीम प्रोजेट' के बारे में बात करते हुए नथवाणी ने कहा हैं कि यह स्टेडियम मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा स्टेडियम होगा| उन्होंने यह भी बताया हैं कि एक बार जीसीए के ड्रीम स्टेडियम का कंस्ट्रक्शन पूरा हो जाने के बाद ये पूरे राष्ट्र के लिए प्रतिष्ठा के मामले में शामिल हो जायेगा|

मोटेरा स्टेडियम के पुनिर्माण से पहले इस स्टेडियम ने दिसंबर 2011 तक 23 एकदिवसीय अंतर्राष्टीय मैचों की मेज़बानी की हैं| इस स्टेडियम ने क्रिकेट के इतिहास में बहुत से ऐतिहासिक मैचों की भी मेज़बानी की हैं| 

मोटेरा स्टेडियम का निर्माण पहली बार 1982 में 49,000 लोगो की क्षमता के साथ किया गया था| इस स्टेडियम ने 1983 में अपने पहले टेस्ट मैच की मेज़बानी की थी, जो कि भारत को विंडीज के बीच खेला गया था| 
 

World's Largest Cricket Stadium, larger than #Melbourne, is under construction at #Motera in #Ahmedabad,#Gujarat. Once completed the dream project of #GujaratCricketAssociation will become pride of entire India. Sharing glimpses of construction work under way. @BCCI @ICC #cricket pic.twitter.com/WbeoCXNqRJ

— Parimal Nathwani (@mpparimal) January 6, 2019
By Pooja Soni - 09 Jan, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE