AUS v IND 2018-19 : दिलीप वेंगसरकर और प्रवीण आमरे ने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की

By Pooja Soni - 07 Jan, 2019

पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर और मध्यक्रम के बल्लेबाज प्रवीण आमरे ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की है|

भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत हासिल कर ली हैं| दोनों देशों के बीच 1947-48 में द्विपक्षीय सीरीज शुरू हुई थी जब लाला अमरनाथ के नेतृत्व में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलया दौरे पर डॉन ब्रैडमैन की टीम का सामना किया था| 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह पर वेंगसरकर ने कहा,हैं कि, ‘‘इस टीम ने शानदार क्रिकेट खेला है और ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराना एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि घरेलू परिस्थितियों में उन्हें हराना काफी मुश्किल हैं|"

उन्होंने कहा कि, ‘‘विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम के लिए यह बहुत ही शानदार उपलब्धि है| हमेशा ही दौरा करने वाली टीमों को ऑस्ट्रेलिया में मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है| लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया ने इन परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाला  है, वह दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित करता है| हर टीम का आकलन विदेशों में उसके प्रदर्शन से होता है और टीम इंडिया  ने हमें गौरवान्वित किया है|"

भारतीय टीम के लिए 116 टेस्ट खेलने वाले वेंगसरकर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा हैं कि, ‘‘बुमराह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है| वह एक संपूर्ण गेंदबाज है|" 

इस अवसर पर आमरे ने भारतीय टीम कि तारीफ की और कहा कि, "हर सीरीज में पहला टेस्ट हमेशा ही महत्वपूर्ण होता हैं और जिस तरह से हमें शुरुआत की, वह बहुत ही महत्पूर्ण था| ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया का वापसी करना और दूसरा टेस्ट मैच जीतना भी महत्वपूर्ण था| मुझे लगता हैं कि सबसे महत्वपूर्ण तीसरा टेस्ट मैच था, जिसमे हमने जिस तरह से खेला हैं, वह बहुत ही शानदार था|" 

आमरे ने कहा कि, ‘‘सीरीज जीतने के लिए एक टीम की तरह खेलना बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और अभी वैसा ही हो रहा है| हम एक गेंदबाजी और बल्लेबाजी इकाई के रूप मेंअच्छा कर रहे हैं| बुमराह और दूसरे अन्य तेज गेंदबाजों को मेरा सलाम| टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम पहले से बहुत ही मजबूत था, लेकिन लगातार 20 विकेट लेने पर सवाल उठाये जा रहे थे| और पिछली चार सीरीज से ऐसा हो हो रहा है और यह जरूरी भी है|"

उन्होंने आगे कहा कि, "71 सालो बाद ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि हैं|" उन्होंने चेतेश्वर पुजारा की तारीफ़ करते हुए कहा हैं कि, "मुझे यहाँ सिर्फ एक शतक मिला था, लेकिन पुजारा ने बहुत ही अच्छा किया| उन्होंने हमारे लिए सीरीज जीती हैं| उन्होंने दुनिया को दिखाया हैं कि धैर्य और स्व-विश्वास के लिए क्या महत्वपूर्ण हैं|"

By Pooja Soni - 07 Jan, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE