AUS v IND 2018-19 : मयंक अग्रवाल ने मानसिक तौर पर मजबूत होने में मदद करने के लिए राहुल द्रविड़ का आभार व्यक्त किया

By Pooja Soni - 04 Jan, 2019

मयंक अग्रवाल, जिन्होंने हाल ही में मौजूदा ऑस्ट्रेलिआई सीरीज में डेब्यू किया, ने पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ का आभार व्यक्त किया हैं| 

मेलबर्न में अपने पहले टेस्ट में, उन्होंने दो पारियों में 76 और 42 रन बनाए थे| सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में उनकी दूसरी टेस्ट पारी भी काफी प्रभावशाली रही, जिसमें पहली पारी में उन्होंने 77 रन बनाये| ऑस्ट्रेलिया में खेलना पूरी तरह से मानसिक दबावों के बारे में है और इसलिए मयंक अग्रवाल ने राहुल द्रविड़ को उनकी "मानसिक ऊर्जा" का प्रबंधन करने में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया हैं| 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार चौथे मैच के पहले दिन के खेल के बाद मयंक ने बताया कि, "उनके नेतृत्व में खेलना अच्छा है, हम बल्लेबाजों के रूप में उनसे हमारे खेल और तकनीक के बारे में बहुत बाते करते है और वह वहां हमारे मार्गदर्शन और हमें सीढ़ी चढ़ने में मदद करने के लिए होते हैं| उनकी  सलाह बहुत मददगार रही है| उन्होंने मुझे विशेष रूप से बताया हैं कि विचार करे कि मैं कैसे मेरी मानसिक ऊर्जाओं को प्रबंधित कर सकता हूँ और यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हमने चार से छह महीने तक बात की है| उन्होंने मुझे उस रास्ते से जाने में मदद की है|".

चौथे टेस्ट पहले दिन नाथन लियोन को अपना विकेट देने पर मयंक ने कहा कि, "मैं एक बड़े स्कोर पर आउट होने से काफी निराश हूँ| निराश हूँ कि मैंने अपना विकेट गवा दिया| यह एक सीखने की अवस्था हैं| अगर मैं फिर से यह गलती नहीं करता हूँ, तो यह एक अच्छी सीख होगी|"
 
पुजारा के साथ बल्लेबाजी करने पर, मयंक ने कहा कि, "उन्हें दूसरे छोर से बल्लेबाजी करते हुए देखना और जिस तरह से वह गेंदबाजों को क्रैम्प करते हैं, यह देखना बहुत अच्छा है| उसके लिए उनके पास एक पैटर्न है| वह अपनी ताकत को समझते हैं| वह खराब गेंदों का इंतजार करते हैं| जाहिर है, अपने अनुभव से, वह मुझे बताते है कि विपक्ष क्या करने जा रहा है|"

By Pooja Soni - 04 Jan, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE