AUS v IND 2018-19 : देखिये - चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारी ने कैसे किया नाथन लियोन को परेशान

By Pooja Soni - 03 Jan, 2019

चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर से सभी को याद दिलाया हैं कि क्यों टेस्ट में उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट की 'दिवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ से की जाती हैं|

पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भी शानदार शतक बनाया, जो कि उनके करियर का 18वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ में उनका तीसरा शतक था और साथ ही वे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे टेस्ट के पहले दिन के खले के अंत तक नाबाद रहे|

जैसे ही पुजारा ने अपने 100 रनो का आंकड़ा पार किया, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन उनके पीछे चल दिए, जबकि भारतीय बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर खड़े हुए थे| इस दौरान लियोन को स्टंप माइक द्वारा पुजारा को यह कहते हुए सुना गया कि, "क्या आप अभी तक ऊब नहीं रहे हैं?" जिसका एक वीडियो यहाँ देखा भी जा सकता हैं|

पुजारा खेली जा रही सीरीज में रन-स्कोरिंग लिस्ट में सबसे ऊपर हैं और पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद 458 रन बना चुके हैं| पुजारा अभी भी नाबाद हैं और अगले दिन भी खेल को जारी रखेंगे| पुजारा इस सीरीज में अब तक तीन शतक जड़े हैं| इसी के साथ सौराष्ट्र का ये खिलाड़ी एक विशेष क्लब में शामिल हो गया हैं, जिसमें राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, विराट कोहली और विजय हजारे शामिल हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक टेस्ट सीरीज के दौरान 1000 से अधिक डिलीवरी खेली हैं|

By Pooja Soni - 03 Jan, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE