AUS v IND 2018-19: टीम इंडिया सिडनी टेस्ट में काली पट्टी बांधकर खेल रही हैं, जिसकी वजह हैं ये

By Pooja Soni - 03 Jan, 2019

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर अपने हाथो पर काली पट्टी बांधकर उतरे|

जिसका कारण ये हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमों के खिलाड़ी आज अपने-अपने देशों के दिग्गजों की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए काली पट्टी बांधकर खेलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं| भारतीय क्रिकेट ने रमाकांत आचरेकर, जो सचिन तेंदुलकर और कुछ अन्य क्रिकेटरों के बचपन के कोच थे और जिनका कल निधन हो गया, उनके सम्मान के रूप में काली पट्टी पहनी हुई हैं| आचरेकल दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ बलविंदर सिंह संधू, प्रवीण आमरे और समीर दीघे के कोच रह चुके हैं|

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम पूर्व क्रिकेटर बिल वाटसन को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं, जिनका हाल ही में निधन हुआ हैं| न्यू साउथ वेल्स के बल्लेबाज वाटसन का 87 साल की उम्र में निधन हुआ|उन्होंने सात टेस्ट पारियों में 17.66 की औसत से 106 रन बनाये थे| वही 41 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने   छह शतकों और पांच अर्द्धशतकों के साथ 1,958 रन बनाए थे|

Australia are wearing black armbands today in memory of former AUS and NSW batsman Bill Watson who passed away recently aged 87. pic.twitter.com/BxKE5DG2ZM

— cricket.com.au (@cricketcomau) January 2, 2019

As a mark of respect to the demise of Mr.Ramakant Achrekar, the team is wearing black arm bands today. #TeamIndia pic.twitter.com/LUJXXE38qr

— BCCI (@BCCI) January 2, 2019
By Pooja Soni - 03 Jan, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE