AUS v IND 2018-19 : माइकल हसी के अनुसार रविचंद्रन अश्विन की चोट टीम इंडिया को कर सकती हैं अस्थिर

By Pooja Soni - 15 Dec, 2018

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में बदलाव के साथ खेलने उतरी है|

भारतीय स्पिनर आर अश्विन के चोटिल होने की वजह से कप्तान विराट कोहली को गेंदबाजी में बदलाव करना पड़ा| जिसके चलते दिग्गजों का मानना है अश्विन का ना होना टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हो सकता है| पर्थ टेस्ट के पहले दिन हनुमा विहारी ने दो विकेट लिए थे, जिससे बाद यह बात बिलकुल साफ़ थी कि अगर अश्विन प्लेइंग इलेवन में होते तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशानी में डाल सकते थे|

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी का मानना हैं कि भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की चोट भारतीय टीम को अस्थिर स्तिथि में डाल सकती हैं| जिससे सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत की उम्मीदे असंभव सी नज़र आ रही हैं| 

एडीलेड टेस्ट में अश्विन ने छह विकेट अपने नाम किये थे और पेट के बायें हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा था| पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार हसी ने कहा हैं कि, ‘‘मुझे लगता है कि इससे निश्चित तौर पर भारतीय टीम का संतुलन बिगड़ जायेगा| एडीलेड को देखकर आप निश्चित रूप से कह सकते हैं कि वे स्पिनर का इस्तेमाल करना चाहते हैं| एक छोर से स्पिनर और दूसरी छोर से तेज गेंदबाजों का बारी-बारी से इस्तेमाल कर रहे थे|"

अश्विन की अनुपस्तिथि में टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है, जो कि वह अपने टेस्ट इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार कर रहे हैं|"

By Pooja Soni - 15 Dec, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE