सचिन तेंदुलकर के राजनीति में कदम रखने के दावे हुए गलत साबित

By Pooja Soni - 13 Dec, 2018

हाल ही में पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हुई हैं|

इस तस्वीर में सचिन को भगवा रंग के कुर्ते में साफ़ देखा जा सकता हैं| जिसके चलते इस तस्वीर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने वाले हैं| सचिन की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों को यह बताया जा रहा है कि सचिन ने बीजेपी से हाथ मिलाकर कांग्रेस को परेशान कर दिया है| साथ ही लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि लोग सचिन का स्वागत करें|

लेकिन सचिन के बीजेपी में शामिल होने के सभी दावे गलत साबित हुए हैं| क्योकि अगर ऐसा कुछ होता तो इस खबर को सिर्फ एक एक तस्वीर के माध्यम से सिर्फ सोशल मीडिया पर ही वायरल नहीं किया जा रहा होता| इस तस्वीर के पीछे के सच का खुलासा भी हो गया हैं| जिसके चलते सचिन की तरफ से किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने को लेकर अब तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है|

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सचिन की यह तस्वीर दरअसल साल 2015 की है, जब सचिन अपने 42वें जन्मदिन के अवसर पर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे| साथ ही इस बात में सच्चाई इसलिए भी हैं, क्योकि मंदिर की वेबसाइट पर इस बात का जिक्र भी किया गया है कि सचिन अप्रैल 2015 में अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे थे| सचिन की ये वायरल हो रही ये तस्वीर सिद्धिविनायक मंदिर की वेबसाइट पर भी मौजूद है|

अपनी फिल्म ‘सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स’ की रि‍लीज से पहले भी साल 2017 मे सचिन सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे| पूर्व भारतीय कप्तान को साल 2012 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था|साथ ही राज्यसभा सांसद के रूप से सचिन का कार्यकाल अप्रैल 2018 में समाप्त भी हो गया था|  

By Pooja Soni - 13 Dec, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE