AUS v IND 2018-19 : प्रशंसकों का मानना हैं कि हरभजन सिंह, विराट कोहली और उनकी टीम को कर रहे हैं लक्षित

By Pooja Soni - 06 Dec, 2018

एडीलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया की शुरुआत काफी भयानक हुई|

एडिलेड टेस्ट के पहले दिन ही घंटे भर के अंदर ही भारतीय शीर्ष क्रम पवेलियन में बैठा हुआ नज़र आया| केएल राहुल (2), मुरली विजय (11), विराट कोहली (3), अजिंक्य रहाणे (13) आउट होकर वापस लौट चुके थे| और जिसके बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 41 रन था| अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट के माध्यम से सुबह का विचार साझा किया, लेकिन प्रशंसकों ने भज्जी के इस विचार को एडीलेड में भारतीय टीम के संघर्ष से जोड़ डाला|  

जब भारतीय बल्लेबाज पहले टेस्ट के पहले दिन के सेशन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ो के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे, तब भज्जी ने ट्वीट किया था कि, "उम्मीद और भरोसा कभी गलत नहीं होता है| एकमात्र चीज यह है कि हमें पता होना चाहिए कि उम्मीद किसके लिए हैं और किस पर भरोसा करना है| गुड डे  दोस्तों|"

Expecting & Trusting is never wrong. The only thing is we should know from whom to Expect and whom to Trust .. Good day friends ????

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 6, 2018

हालांकि यह एक सामान्य विचार की तरह है, जिसे हरभजन ने इसे शेयर किया और यह पहली बार नहीं हैं, जब उन्होंने ऐसा किया| भज्जी अक्सर ही अपने ट्विटर पर विचार-विमर्श करने वाले संदेश शेयर करते रहते है, लेकिन मौजूदा दौर के समय और प्रकृति को देखकर प्रशंसकों को लगता है कि क्या भज्जी टीम चयन के बारे में बात कर रहे हैं और भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया में संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है|
 

Bhai log badal gaye time ni badla yaha.Pehle bi sokr uth te the to Ind ki khasta haalat hoti thi or aaj bhi????

— sandeep (@skc130596) December 6, 2018
Forget the best ever indian side, this is probably the worst side ever to tour Australia
— Naveen (@yuvinavi) December 6, 2018

We expect indian team to do well in Aus but dont trust them .

— Hakimuddin Bohra (@HakimuddinBohr3) December 6, 2018

Ya true we should just expect Indian batsman may perform better in overseas but we shouldn't trust them totally ????????

— 4knr4ts4ind (@4knr4ts4ind) December 6, 2018
By Pooja Soni - 06 Dec, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE