AUS v IND 2018-19 : हर्षा भोगले को मौजूदा भारतीय टीम के फील्डिंग क्षेत्र में कमी महसूस हुई

By Pooja Soni - 23 Nov, 2018

कही न कही टीम संतुलन की तलाश में भारतीय टीम ने टीम के t20 प्रारूप में, विशेष रूप से, अपने शीर्ष-श्रेणी के फील्डर्स को खो दिया हैं|

परिणामस्वरुप भारत का ब्रिस्बेन में फील्डिंग क्षेत्र में काफी खराब प्रदर्शन कर रहा था और पॉवरप्ले ओवरों में दो कैच छोड़ने के साथ ही दूसरे खेल की भी शुरुआत की| इस बीच, हर्षा भोगले ने कुछ दिलचस्प बाते बताई हैं|

टीम इंडिया ने सुरेश रैना को छोटे प्रारूप में टीम से बाहर रखा और रविंद्र जडेजा को भी आराम दिया| टीम में मनीष पांडे को शामिल करने के बावजूद, उन्हें बेंच पर ही बैठाया गया है| वही रहने को भी टीम में नहीं लिया गया| जिसके बाद भोगले ने ट्वीट करते हुए बताया की टीम इंडिया का फील्डिंग क्षेत्र बिलकुल भी लय में नहीं हैं|

एमसीजी के खेल में टीम इंडिया ने एक बार फिर से टॉस जीता है और घरेलू टीम से पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया| इस बार, भुवनेश्वर ने अपने पहले ओवर में विकेट पर गोल्डन डक पर हारून फिंच को वापस मैदान से बाहर भेजा|

By Pooja Soni - 23 Nov, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE