Women's World T20: मेगन स्कुट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया पूरी स्वतंत्रता के साथ भारत के खिलाफ खेलेगा

By Pooja Soni - 14 Nov, 2018

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड T20 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के 33 रनो की जीत के बाद अपनी जगह पक्की करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मेगन स्कुट ने कहा हैं कि उनकी टीम ने उस तरह का क्रिकेट खेला हैं, जैसे कि वे आदर्श रूप से नॉकऑउट्स में जाना चाहती हैं|

क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार मेगन ने कहा हैं कि, "मुझे लगता हैं यह चैन की साँस लेने का समय हैं(बिना किसी दवाब के भारत एक सामना करते हुए क्वालीफाई करना)| मुझे लगता हैं कि इसने हमे  जिस तरह का क्रिकेट हम खेलना चाहते थे, उस तरह का क्रिकेट खेलने की स्वतंत्रता दी हैं और वास्तव में हम फाइनल्स में भी इसी तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं|"

मेगन इस बात से भी खुश हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में प्रभावशाली शुरुआत के साथ पहले ही सेमी फाइनल्स के लिए अपनी जगह पक्की कर ली हैं, जहाँ उन्होंने अपने पहले तीनो मैचों में जीत हासिल की हैं|
  
उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता हैं कि सेमि-फाइनल्स में पहले से ही जगह पक्की करने के लिए यह बहुत अच्छा हैं, लेकिन निश्चित रूप से हमे अपने अगले मैच को हलके में नहीं ले सकते हैं|"

By Pooja Soni - 14 Nov, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE