अंपायरो की कमी के कारण बीसीसीआई कूच बेहार ट्रॉफी को कर सकते हैं स्थगित

By Pooja Soni - 01 Nov, 2018

बीसीसीआई को रणजी ट्रॉफी के साथ तारीखों में टकराव के कारण कूच बेहार ट्रॉफी के कार्यक्रम में बदलाव होने की संभावना हैं, क्योंकि दो टूर्नामेंट एक साथ कराने के लिए अंपायर और मैच रैफरी में कमी हैं|  

टूर्नामेंट में नौ नए राज्यों को शामिओल करने से भारतीय क्रिकेट का घरेलू कैलेंडर काफी बिगड़ सा गया हैं| बीसीसीआई को राष्ट्रीय अंडर-19 टूर्नामेंट के मैच दो या तीन दिन आगे बढाने होंगे| कूच बेहार ट्रॉफी-19 की शुरुआत नवंबर में होनी थी, लेकिन उसी दिन रणजी ट्रॉफी के भी कुछ मैच आयोजित होने हैं|

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के महाप्रबंधक (क्रिकेट) सबा करीब ने कहा हैं कि, "कूच बेहार ट्रॉफी दो तीन दिन के लिए आगे बढाई जा सकती है| हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि अंपायरों को समान संख्या में मैच मिले और साथ ही हमारे पास तटस्थ अंपायर भी हों| हमे ये नहीं भूलना हैं कि हमारे पास सीजन के दौरान खेले जाने वाले बहुत सारे खेल हैं|"

टूर्नामेंट के दौरान 50 से अधिक मैदानों का उपयोग किया जाना हैं, जो कि एक बड़ी चुनौती होगी, लेकिन बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम का कहना हैं कि उनकी टीम इसके लिए तैयार है|

करीम ने कहा हैं कि, "हम तैयार हैं और हमने रणजी ट्रॉफी से पहले घरेलू टूर्नामेंटों (विजय हजारे ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी) के सफल आयोजन से इसे साबित भी किया है|"

भारत के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, "नई टीमों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया हैं| इसमें कोई संदेह नहीं हैं कि रणजी ट्रॉफी उनकी सबसे बड़ी चुनौती होगी, लेकिन मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूँ कि वे बाहरी खिलाड़ियों की मदद से कैसा प्रदर्शन करते हैं|"

By Pooja Soni - 01 Nov, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE