PAK v AUS 2018 : शाहिद अफरीदी पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पतन को देख हुए भौचक्के

By Pooja Soni - 25 Oct, 2018

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के इस तरह के निराशाजनक प्रदर्शन को देख हैरान हैं|

बुधवार को अबू धाबी में खेले गए पहले T20 मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया पर 66 रनो की बड़ी जीत हासिल की थी| टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बाबर आजम के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रनो का स्कोर बनाया था| जिसके जवाब में मेजबान टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 89 रनो पर ही ढेर हो गई थी|  

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया| पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया पर T20 में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली हैं|

मैच में ऑस्ट्रेलिया की गिरावट को देख शाहिद अफरीदी काफी निराश हुए और उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपनी निराशा व्यक्त की|

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि वह पहले टेस्ट मैच और पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पतन को देख भौचक्के रह गए| उन्होंने ये भी कहा कि आखिर उनके साथ ऐसा क्या गलत हुआ| वही उन्होंने शानदार वापसी के लिए इमाद वसीम की तारीफ भी की| और उन्होंने  पाकिस्तान टीम को दुनियां में सबसे बेहतरीन टीम भी कहा|  

By Pooja Soni - 25 Oct, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE