ट्रेवर बेलिस ने आखिरी वनडे में हार के बाद विश्वकप के लिए आशाजनक खिलाड़ियों को दी चेतावनी

By Pooja Soni - 25 Oct, 2018

श्रीलंका को अपने ही घर में लगातार तीन वनडे मैच में मिली हार के बाद, इंग्‍लैंड को सीरीज के आखिरी मुकाबले में 219 रनों (डीएलएस नियम) से करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा| वही सीरीज का एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था| साथ ही इंग्‍लैंड क्रिकेट के इतिहास में ये उनकी वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी हार है| जिसके बाद कोच ट्रेवर बेलिस काफी निराश हैं|

हालाँकि इंग्लैंड पहले ही इस सीरीज को जीत चुका था, लेकिन बेलिस ने गंभीर प्रतिक्रियाओं में खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए इस तथ्य पर जोर दिया हैं कि टीम में अपनी जगह को पक्की करने की कोशिश करने वाले लोग इस समय इस दौड़ से बाहर हो गए हैं| विश्वकप के लिए टीम की घोषणा करने से पहले इंग्लैंड के पास फरवरी और मार्च में कैरिबियन में विंडीज के खिलाफ यही एकमात्र एकदिवसीय सीरीज हैं|

क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार बेलिस ने कहा हैं कि, "यह एक बात है जो लोगों को मौका मिलता हैं, लेकिन उन लोगों को उस अवसर को पकड़ना है| वे अवसर यह निर्धारित कर सकते हैं कि विश्व कप टीम में कौन होगा और कौन नहीं| यही वह तरीका है| अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह एक कठिन स्कूल है|".

विश्‍व कप से पहले इंग्‍लैंड के पास अब वेस्‍टइंडीज की धरती पर अपना आखिरी दौरा करना है| उन्होंने कहा कि,“जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया और उन्‍होंने इसका भरपूर इस्‍तेमाल कर अच्‍छा प्रदर्शन किया, उन्‍हें ही विश्‍व कप की टीम में जगह मिलेगी| विश्‍व कप की टीम चुनने से पहले अब खिलाड़ियों के पास ज्‍यादा अवसर नहीं बचे हैं| हमारी बल्‍लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी सही है| अभी भी तेज गेंदबाजी पर काम करने की बहुत जरूरत है| वेस्‍टइंडीज दौरे के दौरान हम इस बारे में चर्चा करेंगे|"

बेलिस ने कहा कि, “बीच-बीच में कुछ चीजें हमें अपनी गलतियों को याद दिलाने के लिए जरूरी होती हैं| हमें समझ में आ गया हैं कि अगर हम मैच में 100 प्रतिशत नहीं देंगे तो हमें हार मिल सकती है| हमारे लिए सबसे अच्‍छी बात यह है कि हमने श्रीलंका की अलग परिस्थितियों को अच्‍छे से अपनाया हैं| विश्‍व कप के दौरान प्‍लेइंग कंडीशन काफी अलग होंगी| ये हमारे लिए अच्‍छे संकेत हैं| हमने दिखाया हैं कि हम कुछ अलग परिस्थितियों में भी अच्‍छा खेल सकते हैं|"

उन्‍होंने कहा, “सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में हम सभी विभागों में असफल हुए हैं| फील्‍ड पर हमारा प्रदर्शन, हमारा रवैया कहीं से भी नंबर वन टीम जैसा नहीं था| हम आगे काफी मेहनत कर अपनी कमियों को सुधारने का प्रयास करना होगा|"

By Pooja Soni - 25 Oct, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE