धोखाधड़ी के मामले में कपिल देव सहित इन तीन हस्तियों पर लगा 8.1 लाख का जुर्माना

By Pooja Soni - 22 Oct, 2018

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव उन तीन महान हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हे एक विज्ञापन के चलते 8.1 लाख का जुर्माना भरना होगा| 

कपिल के अलावा इसमें बॉलिवुड अभिनेता गोविंदा और रवि किशन भी शामिल हैं| गुजरात में वडोदरा की एक उपभोक्ता फोरम ने यह जुर्माना इन तीन महान हस्तियों पर लगाया है| दरअसल इन पर आरोप लगाया गया है कि इन्होंने अपनी तस्वीर और गुडविल को सनस्टार क्लब के विज्ञापन में इस्तेमाल करने के लिए एक फ्रॉड आरोपी जोड़े को अनुमति दी थी, जो कि बाद में फ्रॉड निकला| 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 2017 में  सनस्टार प्रमोटर रमन कपूर, उनकी पत्नी सीमा कपूर और तीनों हस्तियों के खिलाफ वडोदरा जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में 18 लोगों ने याचिका दायर की थी| 

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, यह घोटाला 2016 को हुआ था जब आरोपी जोड़े ने उनसे मेंबरशिप के नाम पर 1.2 लाख से 3 लाख रुपये तक वसूल किये थे| जिसके चलते इन सदस्यों से क्लब हाउस में मुफ्त में रुकने के साथ कई और सुविधाओं का वादा किया गया था| इस मामले में घोटाले की जानकारी साल 2017 को मिली, जब पीड़ितों ने अलग-अलग डेस्टिनेशन की बुकिंग के लिए फर्म से संपर्क किया, लेकिन उन्हें क्लब की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला|

उन्होंने इस फ्रॉड कपल के खिलाफ वडोदरा और अहमदाबाद में पुलिस केस भी दर्ज कराया हैं| इसके बाद कई पीड़ितों ने कंज्यूमर एसोसिएशन जागृत नागरिक के दवारा उपभोक्ता फोरम से भी संपर्क किया| जहाँ इन तीनों हस्तियों पर अनुचित ट्रेड प्रैक्टिस अपनाने का आरोप लगाया गया हैं|

फोरम में सुनवाई होने के बाद हस्तियों को अनुचित व्यापार के लिए दोषी भी ठहराया गया हैं| इसी के साथ ही प्रत्येक याचिकाकर्ता को 15 हजार रुपये देने का आदेश भी दिया गया हैं|

By Pooja Soni - 22 Oct, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE