IND v WI 2018: बीसीसीआई ने भारत-विंडीज एकदिवसीय की मेज़बानी करने के मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अनुरोध को ठुकराया

By Pooja Soni - 10 Oct, 2018

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में 29 अक्‍टूबर को भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच चौथा एकदसिय मैच मुकाबला खेला जाना था|

इस मैच को आयोजित करने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन फिर भी वे इस मैच का आयोजन नहीं करा पा रहा है| जिसकी वजह हैं नए संविधान के आने के बाद नए अध्‍यक्ष व सचिव की नियुक्ति नहीं हो पाना|

यहाँ तक कि एसोसिएशन वेंडर्स के बिल का भुगतान भी नहीं कर पा रहा हैं| ऐसे में मैच का आयोजन करा उनके लिए मुश्किल सा हो गया हैं| जिसके बाद एमसीए ने बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि वो एमसीए की जगह खुद मुंबई में मैच आयोजित करें| बीसीसीआई ने उनके इस प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया हैं|

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए एमसीए के एक सूत्र ने बताया हैं कि, "हमने जोहरी को समझाया था कि हमारी स्थिति कितनी मुश्किल है, क्योंकि हम मैच के लिए किसी भी वेंडर्स का भुगतान नहीं कर सकते हैं| हमने बीसीसीआई से हमारे लिए मैच आयोजित कराने (व्यवस्थित) का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने यह यह अस्वीकार कर दिया हैं| जोहरी ने गुरुवार को एक और बैठक के लिए हमसे पूछा है|"

एमसीए के अधिकारियों की बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी व अन्‍य अधिकारियों के साथ मंगलवार को एक बैठक हुई थी| जिसमें बोर्ड ने एमसीए के प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया हैं|

मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान भी एसीए को बिल का भुगतान नहीं होने के कारण बड़ी शर्मिंदगी क सामना करना पड़ा था| दरअसल, मुंबई की टीम बैंगलौर में खेलने के लिए वहाँ गई थी| होटल का बिल क्‍लीयर नहीं हो पाने की वजह से खिलाड़ी वहां फंस गए| जिसके बाद एमसीए ने बीसीसीआई से मदद मांगते हुए, होटल बिल का भुगतान किया था|

By Pooja Soni - 10 Oct, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE