महमूदुल्लाह एक बार फिर से बांग्‍लादेश की टीम की कप्तानी करने के लिए हैं तैयार

By Pooja Soni - 08 Oct, 2018

एशिया कप 2018 के तुरंत बाद अब बांग्‍लादेश की टीम को अपने मैदान पर पहले जिम्‍बाब्‍वे और फिर वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मुकाबला करना हैं|

टीम के बहुत से अनुभवी खिलाड़ी इस समय अपनी चोट से जूझ रहे हैं| ऐसे में टीम की कप्तानी कौन करेगा, ये सवाल टीम प्रबंधन के लिए काफी मुश्किल होगा| T20 में शाकिब असल बांग्‍लादेश के नियमित कप्‍तान हैं, लेकिन उंगली की चोट की वजह से उनका अगले तीन महीने तक मैदान में उतर पाना काफी मुश्किल सा लग रहा हैं| इस स्तिथि में T20 क्रिकेट में मौजूदा सीरीज के लिए टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह को दी जा सकती है|

इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ घरेलु सीरीज और फिर निदहास ट्रॉफी के दौरान भी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी महमूदुल्‍लाह को दी गई थी| उंगली की चोट की वजह से उस समय शाकिब टीम से बाहर हुए थे| हालांकि निदहास ट्रॉफी के अंत में शाकिब एक बार फिर टीम में शामिल हो गए थे|

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार महमूदुल्‍लाह ने कहा हैं कि, "मुझे हमेशा ही कप्‍तानी करना काफी अच्‍छा लगता है, ये एक चुनौतीपूर्ण काम हैं| टीम की कप्‍तानी करने का मौका मिलना मेरे लिए काफी गर्व की बात भी है| मुझे जब भी ऐसा करने का अवसर मिलता है, तो मैं आगे बढ़कर ये जिम्‍मेदारी लेना पसंद करता हूँ|"

शाकिब के अलावा सलामी बल्‍लेबाज तमीम इकबाल, मशरफे मुर्तजा भी इस समय अपनी चोटों का सामना कर रहे हैं| महमूदुल्‍लाह भी इस समय मांसपेशियों में दर्द की शिकायत का सामना कर रहे हैं|

उन्‍होंने आगे कहा हैं कि, “चोटें तो लगती ही रहेंगी, लेकिन हमें इसके साथ आगे बढ़ना होगा| फिलहाल तो मैं आराम कर रहा हूँ और काफी अच्‍छा महसूस कर रहा हूँ|  मुझे उम्‍मीद है कि मैं समय रहते पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा|"

By Pooja Soni - 08 Oct, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE