ENG v IND 2018 : टीम इंडिया की हार के बावजूद आईसीसी ने रिषभ पंत के इस रिकॉर्ड पर किया गौर

By Pooja Soni - 15 Sep, 2018

ओवल, लंदन में भारत को पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में 118 रनों से हार का सामना करना पड़ा , जिसके चलते इंग्लैंड की टीम ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया|

हालांकि, टीम इंडिया की इस हार के बावजूद भारतीय क्रिकेट के लिए कुछ सकारात्मक चीज़े भी हुई हैं| हनुमा विहारी ने अपने डेब्यू मैच में ही अपनी छाप छोड़ दी, रविंद्र जडेजा के बल्ले और गेंद, केएल राहुल के शानदार शतक और रिषभ पंत का अपने पहले टेस्ट शतक के साथ ठोस प्रदर्शन करना जैसी बहुत सी सकारात्मक चीज़े हुई|

पंत ने दिखाया हैं कि आखिर में भारत को स्टंप के पीछे एमएस धोनी के स्थान पर टीम में जगह मिल सकती है| 20 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ की पारी ने उन्हें रिकॉर्ड बुक में प्रवेश करने में भी मदद की, क्योंकि वह टेस्ट की चौथी पारी में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं|
 
इसके पहले चौथी पारी में भारतीय विकेटकीपर और पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ के लि नाबाद 76 रनों की पारी खेली थी| पंत और राहुल ने छठे विकेट के लिए 204 रनो की शानदार साझेदारी करते हुए टीम में एक असंभव जीत की उम्मीद जगाई थी| हालांकि आदिल रशीद ने भी जल्द ही टीम इंडिया को रोकने के लिए उन दोनों को मैदान से बाहर कर दिया|  

 

 

By Pooja Soni - 15 Sep, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE