https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/ pkv games bandarqq dominoqq slot depo 5k depo 25 bonus 25 slot indosat pkv games dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq bandarqq pkv games dominoqq https://ro.gnjoy.in.th/wp-includes/js/plupload/ slot depo 5k slot indosat pkv games/ bandarqq dominoqq pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games
 ट्रैफिक जैम की वजह से इंडिया ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के मैच लंच ब्रेक होने के बावजूद भी जारी रहा

ट्रैफिक जैम की वजह से इंडिया ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के मैच लंच ब्रेक होने के बावजूद भी जारी रहा

By Pooja Soni - 10 Sep, 2018

बैंगलोर में इंडिया ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच चार दिवसीय अनौपचारिक मैच की सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है| 

इस सीरीज के पहले मैच में इंडिया ए को हार का सामना करना पड़ा था| वही दूसरी टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ए ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 346 रन बना लिए हैं| जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक टीम इंडिया ने 70 ओवरों के बाद 223/3 रन बनाये हैं| मैदान पर श्रेयस अय्यर 30(56) और शुभमन गिल 6(10) मौजूद हैं| इसके अलावा कुलदीप यादव ने पांच विकेट हॉल लिए हैं|

इन सब के अतिरिक्त मैच के पहले दिन एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली| दरअसल, पहला सत्र खत्‍म होने के बावजूद भी आधे घंटे तक खेल जारी रहा और किसी को भी ये बात समझ नहीं आई, कि आखिर क्यों ऐसा हो रहा है| लेकिन बाद में बताया गया कि दोनों टीमों के लिए जिस जगह से लंच ऑर्डर किया गया था, वहां से अभी तक लंच मैदान में नहीं पहुंचा है| ट्रैफिक जाम में फंसे कर्मचारी लंच सही समय पर नहीं ला पाए| जिसकी वजह से अंपायरों ने आधे घंटे तक खेल को जारी रखने का फैसला किया|

इंडिया ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए की बीच खेला जा रहा मैच केएससीए ग्राउंड अलूर में खेला जा रहा है| ये स्‍टेडियम बैंगलोर शहर से करीब 28 किलोमीटर दूर स्थित हैं| दोनों टीमों के लिए लंच बैंगलोर के रिट्ज कार्लटन होटल से आर्डर किया जा रहा हैं| रिपोर्ट के अनुसार होटल से लंच समय पर ही स्‍टेडियम के लिए भेजा गया था, लेकिन रास्‍ते में ट्रैफिक जाम की वजह से मैच के आधिकारिक लंच टाइम पर खाना नहीं पहुंच पाया| ऐसे में अंपायरों को मैच जारी रखने का फैसला लेना पड़ा|

कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा है कि इस तरह के मैचों के दौरान लंच समय तक मैदान पर लंच पहुंचाने की जिम्‍मेदारी बीसीसीआई की होती है| इससे उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है| बोर्ड को स्टेडियम के किसी नजदीकी जगह से खिलाड़ियों के लिए लंच मंगवाना था|

क्रिकेट नेक्‍सट की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के क्रिकेट ऑपरेशनल मैनेजर सबा करीम ने कहा हैं कि, “ये एक अंतरराष्‍ट्रीय मैच है| मैच के दौरान सबसे अच्‍छी सुविधा देने की जिम्‍मेदारी बोर्ड की हैं| मैं अपने स्‍टॉफ से इस बात की रिपोर्ट तलब कर रहा हूँ| मुझे लगता है कि मैच से जुड़े अधिकारियों ने इस मामले में जो भी फैसला लिया जाना चाहिए होगा, वो जरूर लिया जायेगा|"

By Pooja Soni - 10 Sep, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE