ENG v IND 2018 : अंशुमन गायकवाड़ साउथम्‍पटन टेस्‍ट में टीम इंडिया की हार के लिए भारतीय गेंदबाज़ो को भी ठहराया दोषी

By Pooja Soni - 05 Sep, 2018

साउथम्‍पटन टेस्‍ट में टीम इंडिया को सिर्फ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा|

इस मैच की दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली और अजिंक्‍य रहाणे के अलावा कोई भी अन्‍य बल्‍लेबाज अपना महत्वपूर्ण योगदान देने में नाकाम रहे थे| जिसके वजह से बर्मिंघम में बेहद करीब आकर 31 रन से हार के बाद साउथम्‍पटन में विराट की सेना को 60 रनों से हार मिली|

इसके अलावा भारतीय गेंदबाज़ो ने भी कुछ अतिरिक्त दिए, जिससे मेज़बान टीम को जीत हासिल करने में आसानी हुई| कुल मिलाकर, चार टेस्ट मैचों में, भारतीय गेंदबाजों ने सात पारियों में अतिरिक्त 122 रनों का योगदान दिया, जबकि इंग्लैंड ने आठ पारियों में केवल 89 रनो का योगदान दिया था|

पूर्व भारतीय कोच और राष्ट्रीय चयनकर्ता अंशुमन गायकवाड़ का मानना हैं कि भारत दवारा संचालित अतिरिक्त रनों कि संख्या महत्वपूर्ण थी| मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा हैं कि, "कम स्कोरिंग गेम में, अतिरिक्त में 20 से 30 रन देना एक अपराध है| आप ऐसा नहीं कर सकते हैं| ये सब बहुत ही छोटे कारक हैं जो अंततः बहुत मायने रखते हैं| टीम इंडिया नॉटिंघम में जीत हासिल करने में कामयाब रही, क्योंकि सभी विभागों ने समान रूप से योगदान दिया|"

गायकवाड़ का कहना हैं कि भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के दौरान परेशानी हो रही थी, तब उन्हें बल्लेबाजों को नियंत्रित करने की कोशिश करनी चाहिए थी| गायकवाड़ ने कहा हैं कि, "भागीदारी होने के लिए बाध्य हैं| ऐसी स्थिति में, निरंतर हमला करने की बजाए, गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को नियंत्रित करने और हर रन कमाने के लिए दबाव बनाने की कोशिश करनी चाहिए थी| इसके बजाए, हमने अतिरिक्त या आसान सीमाओं में बहुत से रन दिए| (इंग्लैंड ने चार टेस्ट में 222 चौके और नौ छक्के लगाए; वही भारत ने 216 चौके और पांच छक्के बनाए हैं) जब बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो गेंदबाजों को तुरंत ही विरोधियों को दवाब में लेकर अपना काम आसान बनाना चाहिए था|"

By Pooja Soni - 05 Sep, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE