ENG v IND 2018 : इरापल्लि प्रसन्ना ने बताया कि क्यों अश्विन सॉउथम्पटन टेस्ट में बुरी तरह से हुए असफल

By Pooja Soni - 04 Sep, 2018

सॉउथम्पटन टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पूरी तरह से असफल हुए और जिसके चलते भारतीय टीम को इस मैच में 60 रनो से हार का सामना करना पड़ा| इसी के साथ उन्होंने इस सीरीज को 1-3. से गवा दिया हैं|

इस सीरीज की शुरुआत भारतीय ऑफ स्पिनर ने बहुत ही शानदार अंदाज में की थी और एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने विकेटों की झड़ी लगा दी थी, लेकिन सॉउथम्पटन टेस्ट में वे सिर्फ 3 विकेट लेने में ही सफल हो पाए थे| वहीं इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली ने उसी पिच पर 9 विकेट अपने नाम किये और अपनी टीम को जीत की ओर धकेल दिया| आखिर अश्विन इस टेस्ट में बुरी तरह से असफल क्यों हुए?

इस बात का जवाब सिर्फ पूर्व भारतीय स्पिनर इरापल्लि प्रसन्ना के पास हैं|

इस बीच प्रसन्ना ने अश्विन की नाकामयाबी को लेकर एक नई बात पर सबका ध्यान खींचा हैं| उनका कहना हैं कि अश्विन ने बल्लेबाज को गेंद को ड्राइव करने के लिए उकसाया ही नहीं| My Nation से बात करते हुए प्रसन्ना ने कहा हैं कि, "मेरा मानना है कि इस विकेट पर कैसे फील्ड सेट करनी चाहिए, इस बात को अश्विन को समझना चाहिए| इस बात में कोई संदेह नहीं है कि कुछ बेसिक्स हैं जिन पर ध्यान दिया जाना चाहिए था, लेकिन चीजें को और भीं बेहतर अंदाज में किया जा सकता था|"

"इस पिच पर अश्विन को इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा ड्राइव खेलने के लिए मजबूर करना चाहिए था| इस पिच पर ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं थी, बल्कि आपको सिर्फ रफ पैच पर गेंदबाजी करने की जरुरत थी और बल्लेबाज़ों को गेंद को ड्राइव खेलने के लिए मजबूर करना था|"

मैच में 9 विकेट हासिल करते हुए मैन ऑफ द मैच का ख़िताब जीतने वाले मोइन अली के बारे में बात करते हुए प्रसन्ना ने कहा हैं कि, "उन्होंने गेंदों में अच्छी फ्लाइट दी और साथ ही बल्लेबाजों को आगे आकर खेलने के लिए मजबूर कर दिया| उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को बैकफुट पर खेलने का मौका ही नहीं दिया|  यहाँ तक कि कप्तान विराट कोहली का भी विकेट उन्होंने फ्रंट फुट पर लिया था| यही स्पिन गेंदबाजी की मूल बातें हैं|"

"इसके अलावा उनका कहना हैं कि टेस्ट में सही लेंथ में गेंद फेंकना बहुत जरूरी होता है| हालाँकि,लाइन वैकल्पिक भी हो सकती है, लेकिन अश्विन को इतना सारा अनुभव होने के बावजूद वे इस नियम को भूल गए|"

By Pooja Soni - 04 Sep, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE