ENG v IND 2018 : शेन वॉर्न ने के एल राहुल को जेम्स एंडरसन का सामना करने की दी सलाह

By Pooja Soni - 31 Aug, 2018

दाएं हाथ के बल्लेबाज के एल राहुल के लिए अभी तक अंग्रेजी मिट्टी पर एक भी टेस्ट सीरीज़ अच्छी नहीं बीती हैं| 

इंडियन प्रीमियर लीग में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद ही उनका चुनाव राष्ट्रीय टीम के लिए किया गया था| इसके बाद, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में उम्मीदों के मुताबिक ही प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफोर्ड में शुरुआती T20I में शानदार शतक भी बनाया था|

फिर भी, 15.67 के औसत से तीन मैचों में 94 रनों के साथ, वह टेस्ट क्रिकेट में अपने फॉर्म को जारी रख पाने में असफल रहे| इस दौरान वह तेज गेंदबाजों का शिकार हुए| कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने श्रृंखला में अग्रणी विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन का भी सामना किया| राहुल लॉर्ड्स के दूसरे टेस्ट में दोनों पारियो में एंडरसन के हाथो आउट हुए थे| 

इस बीच, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न ने राहुल से पुछा हैं कि उन्हें तेज गेंदबाज के खिलाफ क्रम में उन्हें छोड़ने के लिए आक्रामक दृष्टिकोण में गति लानी होगी| टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा हैं कि, "एक चीज जिसे मैं देखना चाहूंगा वह है केएल राहुल जेम्स एंडरसन के बाद जा रहे हैं|"

उन्होंने आगे कहा कि, "अगर मैं भारतीय प्रबंधन का हिस्सा होता, तो मैं राहुल को यह कहना चाहूंगा कि वह प्रयास करे और जिमी का सामना करे| जिमी इन परिस्थितियों में बहुत ही शानदार है और यदि वह प्रयास नहीं करते हैं, तो उससे निपटना मुश्किल है| एक गेंदबाज़, जितना बेहतर होता हैं, आपको उससे ज्यादा आक्रामक होना होगा|"

By Pooja Soni - 31 Aug, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE