ENG V IND 2018 : वीरेंद्र सहवाग ने स्टुअर्ट ब्रॉड की स्लेजिंग में में विराट कोहली को सही ठहराया

By Pooja Soni - 27 Aug, 2018

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली के समर्थन में सामने आये हैं |

सहवाग ने ट्रेंट ब्रिज में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की आखिरी पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और कोहली के बीच हुई बहस में कोहली का पक्ष लेने का फैसला किया और साथ ही उनकी प्रतिक्रिया को सही भी माना हैं |

दरअसल नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत 24 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर मैदान से बाहर हो गए थे | ब्रॉड ने पंत को आउट कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था | जिसके बाद ब्रॉड को अपनी इस हरकत के लिए 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना मिला |

इतना ही नहीं इसके बाद उनके भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी शिकार बनना पड़ा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी ब्रॉड को आउट कर पंत का ये बदला लिया और इसके बाद जश्न मनाते हुए अपने मुंह पर अंगुली रखते हुए ब्रॉड को चुप रहने का इशारा भी किया |

असल में इसके पहले ब्रॉड जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आये थे, तो उन्हें कोहली को स्पष्टीकरण देना पड़ा था | जिसमें कोहली और ब्रॉड के बीच कुछ बातचीत हुई, जिसमे ब्रॉड ने कहा कि टेस्ट मैच आक्रामक होता है | तब इस पर तुरंत ही विराट ने जवाब देते हुए कहा कि, इसका ये मतलब हैं कि युवाओ को अग्रेशन दिखाओगे |

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सहवाग ने कोहली की प्रतिक्रिया का जिम्मा लेते हुए कहा हैं कि, "ब्रॉड ने 120 से भी ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और यह पंत का पहला टेस्ट मैच था, जिसमे आपने उसे आउट कर दिया है, आपको विकेट मिल गया है, जिसके बाद यहाँ स्लेजिंग की कोई आवश्यकता नहीं है | ब्रॉड को समझाने के बाद कोहली यहाँ बिलकुल सही हैं |"

By Pooja Soni - 27 Aug, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE