इमरान खान ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के 22वें प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की

By Pooja Soni - 18 Aug, 2018

आखिरकार वो समय आ ही गया जब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने पाकिस्‍तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शनिवार (18 अगस्त) को इस्लामाबाद में शपथ ग्रहण कर लिया |

पाकिस्‍तान के 71 वर्षों के इतिहास में इमरान पकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने हैं | उन्‍होंने करीब दो दशकों के सियासी संघर्ष के बाद इस राजनीतिक सफलता का स्वाद चखा है | इमरान के इस शपथ-ग्रहण समारोह में भारतीय कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए थे |  

शुक्रवार को नेशनल एसेम्‍बली ने इमरान को औपचारिक तौर पर पाकिस्‍तान के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया था | नेशनल एसेम्‍बली में इस पद के लिए उनका सामना विपक्षी उम्‍मीदवार पीएमएल-एन के नेता शहबाज शरीफ से था | लेकिन पीपीपी ने मतदान के दौरान अ‍नुपस्थित रहने का फैसला किया था, जिससे कि इमरान की जीत और भी आसान हो गई |

इमरान के शपथ-ग्रहण समारोह के लिए सुबह 9.15 बजे से ही मेहमानों के आने की कतार लगी हुई थी | शपथ-ग्रहण समारोह में इमरान के समकालीन पाकिस्‍तान क्रिकेट की हस्तियों भी शामिल हुई थी, जिनमें जावेद मियांदाद और वसीम अकरम भी शामिल हैं | साथ इस दौरान इमरान की पत्नी बुशरा खान भी समारोह में पहुंचीं थे | उनके समारोह की कुछ तस्वीरें और वीडियोस यहाँ देखे भी जा सकते हैं -

 

By Pooja Soni - 18 Aug, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE