बीसीसीआई ने चतुष्कोणीय श्रृंखला के पहले दो एकदिवसीय मैच नहीं खिलाने का किया फैसला

By Pooja Soni - 17 Aug, 2018

भारी बारिश के बाद खराब जमीन की स्थिति की वजह से भारत ए और इंडिया बी सहित 
चतुष्कोणीय श्रृंखला के पहले दो एकदिवसीय मैच नहीं खेले जा सकेंगे 

चतुष्कोणीय श्रृंखला, जिसमे भारत ए, इंडिया बी, दक्षिण अफ्रीका ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीम शामिल हैं, 17 अगस्त से मुलपडू में खेली जानी थी, लेकिन लगातार बारिश के चलते अगले दो दिनों के लिए इस मैदान पर कोई भी मैच खेला जाना नामुमकिन हैं |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने अपने बयान में कहा हैं कि, "क्षेत्र में भारी बारिश के चलते, मैदान के क्यूरेटर श्री एस श्रीराम के परामर्श के साथ मैच के अधिकारियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया हैं कि मैदान की स्थिति अगले दो दिनों तक खेलने के लिए उपयुक्त नहीं है |"

उन्होंने आगे कहा हैं कि, "परिणामस्वरूप ,17 और 18 अगस्त (रिजर्व दिवस) को भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए, इंडिया बी और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले जाने वाले मैच अब नहीं खेले जायेंगे | शेष मैच 19 अगस्त, 2018 से कार्यक्रम के अनुसार ही खेले जायेंगे |"

By Pooja Soni - 17 Aug, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE