ENG V IND 2018 : रिषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में किया जा सकता हैं शामिल

By Pooja Soni - 14 Aug, 2018

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार दो टेस्ट मैचों में मिली हार के बाद तीसरे मैच में टीम इंडिया बड़े बदलाव करने पर मजबूर है |

अटकले लगाए जा रहे हैं कि तीसरे मुकाबले में दिल्ली के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है | टेस्ट मैचों में दिनेश कार्तिक के खराब फॉर्म और पंत की बेहतर लय को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता हैं |

टीम इंडिया के नियमित टेस्ट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद ही दिनेश को टेस्ट टीम में वापसी करने का मौका दिया गया था | इंग्लैंड के खिलाफ दोनों ही मैचों में कार्तिक रन बनाने में असफल रहे थे | ऐसे में पंत का तीसरे टेस्ट में खेलना लगभग तय है | इसके अलावा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी फिट हो गए हैं | जिसके बाद नॉटिंघम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में उनके उपलब्ध होने की भी संभावना जताई जा रही हैं | 

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इन दोनों ही टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बुमराह की काफी कमी खली थी |बुमराह आयरलैंड के खिलाफ खेले गए T20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे | उसके बाद इंग्लैंड के साथ खेले गए T20 और वनडे सीरीज में भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था |

सुनील गावस्कर का कहना हैं कि, "यह तीसरे टेस्ट के लिए निश्चित रूप से पंत के लिए एक अवसर है, कि वह टीम में शामिल हो सकते हैं | तथ्य यह है कि जब सहा को अनफिट घोषित किया गया था, तो उन्हें सबसे ऊपर चुना गया था | ये सिर्फ चयन समिति और टीम प्रबंधन की सोच के बारे में बताता है |"

आईपीएल में पंत का फॉर्म काफी असाधारण था और गावस्कर का मानना हैं कि, "पंत टीम के बल्लेबाज के रूप में टीम में निचले ख़त्म में शामिल हो सकते हैं |" 

By Pooja Soni - 14 Aug, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE