मोहम्मद अशरफुल को पांच साल के बैन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की हैं उम्मीद

By Pooja Soni - 10 Aug, 2018

बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्मीद कर रहे है क्योंकि मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े आरोपों के लिए उन पर लगा पांच साल का प्रतिबंध बहुत ही जल्द ख़त्म होने वाला हैं |

34 वर्षीय अशरफुल पर साल 2013 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फिक्सिंग के आरोप में बांग्लादेश के घरेलू क्रिकेट से तीन साल का और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पांच साल के लिए बैन कर दिया गया था |सोमवार,13 अगस्त को अशरफुल का प्रतिबंध समाप्त हो जायेगा और इसके बाद प्रतिभाशाली बल्लेबाज की नज़रे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर होगी |

ESPNcricinfo से बात करते हुए अशरफुल ने कहा हैं कि, "मैं लम्बे समय से 13 अगस्त, 2018 का इंतजार कर रहा हूँ | जिस दिन मैंने अपनी भागीदारी स्वीकार की थी, उस दिन से यह पांच साल से भी ज्यादा समय हो गया है | हालांकि मैंने पिछले दो सत्रों में घरेलू क्रिकेट खेला है, लेकिन अब मुझे राष्ट्रीय चयन के योग्य होने से कोई नहीं रोक सकता हैं | बांग्लादेश के लिए एक बार फिर से खेलना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी |"
   
अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध के अपने दिनों के दौरान, विशेष रूप से 50 ओवर के प्रारूप में, बांग्लादेश के घरेलू टूर्नामेंट में वह एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं | उन्होंने 47.83 की औसत से 2017-18 सीजन में पांच शतक बनाये थे | हालांकि प्रथम श्रेणी के स्तर पर, उनके आंकड़े बहुत कम प्रभावशाली रहे थे, जहाँ उन्होंने 13 खेलों में 21.85 की औसत से सिर्फ एक शतक ही बनाया था | सितंबर में एशिया कप के साथ ही, वह बांग्लादेश के मध्यम क्रम में अच्छी तरह से फिट हो सकते हैं | 

उन्होंने आगे कहा हैं कि, "मेरी वापसी के बाद मेरा पहला सीजन अच्छा नहीं था, लेकिन मैंने 2017-18 के सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था | मैं आगामी सीजन में भी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा हूँ | अब मेरे प्रदर्शन के आधार पर राष्टीय चयन के लिए भी मुझ पर विचार किया जा सकता है | मैं पहले से ही एक महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजर चुका हूं और 15 अगस्त के बाद, मैं आगामी सीजन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट लीग में अग्रणी सीजन प्रशिक्षण में भी जाऊंगा |"

By Pooja Soni - 10 Aug, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE