सचिन तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन के क्रिकेट में नहीं करते हैं हस्तक्षेप

By Pooja Soni - 10 Aug, 2018

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर का कहना है कि वह अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट में हस्तक्षेप नहीं करते हैं और चाहते हैं की वह सिर्फ अपने खेल का आनंद ले |

हाल ही में अर्जुन ने श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के लिए अपना यू -19 डेब्यू किया था | उन्होंने यूथ टेस्ट मैच में शिरकत की थी और दो चारदिवसीय मैच में कुल 3 विकेट हासिल किये थे | 18 वर्षीय अर्जुन के लिए यह दौरा कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि वह गेंद के साथ ही बल्ले से भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए | लेकिन सचिन चाहते हैं कि उनका बेटा अपने दम पर आगे बढ़े | वह अर्जुन के बारे में एक पिता बनकर बात करना चाहेंगे न कि एक क्रिकेटर बनकर |

सचिन को भरोसा है कि अर्जुन अपना रास्ता खुद ही बनाएंगे, जब तक कि वह खेल के प्रति जुनूनी हैं | बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में बात करते हुए तेंदुलकर ने बताया हैं कि, 'मैंने अर्जुन को स्वतंत्रता दी है कि वो जो करना चाहता हैं, कर सकता हैं | वह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है, वह क्रिकेट में अपने समय का आनंद ले रहा है, जिसमें मैं हस्तक्षेप नहीं कर रहा हूँ | जब तक वह क्रिकेट खेलने के लिए उत्साही है, मुझे भरोसा है कि कई बाधाएं उसके रास्ते में आएंगी, लेकिन वो उसके लिए तैयार रहेगा |"

उन्होंने ये भी स्वीकार किया हैं कि अर्जुन को काफी दबाव का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उनके साथ एक लोकप्रिय सरनेम जुड़ा हुआ हैं, लेकिन उन्होंने इसे कोई मसाला नहीं समझा हैं |

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा हैं कि, "नाम के कारण उस पर काफी दबाव रहता है, लेकिन मैंने इन चीजों के बारे में ज्यादा बात नहीं करता | लेकिन मैंने भारतीय मीडिया को बताया है कि मैं अर्जुन से एक पिता के रूप में बात करता हूँ, न कि एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में |"

By Pooja Soni - 10 Aug, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE