ASIA CUP 2018: शाकिब अल हसन एशिया कप 2018 से हो सकते हैं बाहर

By Pooja Soni - 09 Aug, 2018

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गुरुवार को संकेत दिए हैं कि वह अपनी उंगुली की सर्जरी कराने के लिए, 15 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले एशिया कप 2018 से बाहर हो सकते हैं |
 
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज के दौरे से वापस लौटने के बाद गुरुवार (9 अगस्त) को ढाका हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए शाकिब ने कहा हैं कि, "हम सभी जानते हैं कि मेरी उंगुली की सर्जरी होनी है, अब चर्चा ये हो रही है कि इसे कब कराया जाए | लेकिन मैं चाहता हूं ये सर्जरी जल्द से जल्द हो जाए या शायद एशिया कप से पहले |"

जनवरी में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान शाकिब की उंगुली चोटिल हो गई थी | इसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट औऱ T20 सीरीज नहीं खेल पाए थे | ऑस्ट्रेलिया में इलाज कराने के बाद मार्च में श्रीलंका में निदाहस ट्रॉफी के लिए टीम में वापस लौट आए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी थी |

वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया ट्वेंटी -20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान उनका दर्द फिर से उठा था | जिसके बाद विश्वकप 2019 तक बांग्लादेश के लिए आगामी व्यस्त कार्यक्रम के साथ, शाकिब को लगता  हैं कि उन्हें अपनी सर्जरी में देरी नहीं करनी चाहिए |

उन्होंने आगे कहा कि, "मैं पूरी फिटनेस के बिना खेलना नहीं चाहता हूँ | अगर मुझे ऐसा लगता है, तो मुझे अपनी सर्जरी एशिया कप से पहले करनी होगी और यह सामान्य है |"

By Pooja Soni - 09 Aug, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE