ENG V IND 2018 : विराट कोहली की शानदार पारी और रविचंद्रन अश्विन की खास उपलब्धि से डीन जोन्स हुए प्रभावित

By Pooja Soni - 03 Aug, 2018

बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाते हुए भारत को पहले टेस्ट में बरकरार रखा हुआ है |

कोहली की शानदार 149 रनो की पारी को देख काफी क्रिकेट दिग्गज प्रभावित हुए थे | उन्ही में से एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोन्स भी हैं, जिन्हे विराट ने अपने प्रदर्शन से बेहद प्रभावित किया |

डीन जोन्स ने कोहली के प्रदर्शन की सराहना की और साथ ही भारत के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी, जिन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम रन-स्कोरर रहे एलिस्टेयर कुक को आउट करने के अविश्वसनीय प्रयास किये थे | अश्विन ने मैच के दूसरे दिन की आखिरी गेंद पर कुक को आउट किया था |   

कुक को आउट करते ही अश्विन ने एक खास उप‍लब्धि अपने नाम कर ली | अश्विन ने कुक को टेस्‍ट मैचों में कुल 9वीं बार अपना शिकार बनाया था | ये किसी स्पिनर का कुक के खिलाफ टेस्‍ट मैचों में सर्वाधिक आंकड़े हैं | पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में अश्विन ने कुक को बोल्‍ड किया था जबकि दूसरी पारी में भी उन्‍होंने एक बेहतरीन गेंद पर कुक को बोल्‍ड कराया |

साथ ही अश्विन ने पहली पारी में कुल 4 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने अब तक एक विकेट लिया हैं |

By Pooja Soni - 03 Aug, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE