भारत अंडर-19 ने पहले यूथ वनडे मैच में श्रीलंका अंडर-19 को 6 विकेट से करारी मात दी

By Pooja Soni - 31 Jul, 2018

अजय देव गौड़ के नेतृत्व में भारत अंडर-19 ने अपना विजयी रथ आगे बढ़ाते हुए पहले यूथ वनडे मैच में श्रीलंका अंडर-19 को 77 गेंदें शेष रहते हुए छह विकेट से मात दी |

इसके पहली टीम इंडिया ने युवा टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था और अब सीमित ओवरों की सीरीज के शुरुआती मैच में भी श्रीलंकाई टीम के सामने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हैं | श्रीलंका अंडर-19 टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पूरी टीम 38.4 ओवरों में 143 रनो पर ही ढेर हो गई |  

अजय देव गौड़ ने 18 रन के नुकसान पर 3 विकेट लिए, जबकि मोहित जांगड़ा, यतिन मांगवानी और आयुष बडोनी ने 2–द2 विकेट लिये | श्रीलंका के लिये नौवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये बल्लेबाज निपुन मालिंगा ने सर्वाधिक 38 रन बनाये और कप्तान निपुन परेरा ने 33 रनो की पारी खेली|

टीम इंडिया ने 37.1 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर जीत को अपने नाम कर लिया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली | इस मुकाबले में अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाये, जबकि समीर चौधरी 31 रन बनाकर नाबाद रहे |

By Pooja Soni - 31 Jul, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE