केविन पीटरसन ने इंग्लैंड टेस्ट टीम में आदिल राशिद को शामिल करने के फैसला का किया समर्थन

By Pooja Soni - 28 Jul, 2018

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद के इंग्लैंड टेस्ट टीम में विवादास्पद समावेश का समर्थन किया है |

कई दिनों से राशिद को टेस्ट टीम में शामिल किये जाने पर काफी बाते की जा रही हैं, जिसके चलते कई लोगो ने बॉर्ड के इस फैसले की आलोचना की, तो दूसरी ओर कई लोगो ने उनके इस फैसले का समर्थन किया हैं | हालांकि, केविन पीटरसन ने भी इस फैसले का समर्थन किया है |  

दिसंबर 2016 में भारत के खिलाफ चेन्नई में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले आदिल को हाल ही में वनडे मैचों में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत ही टेस्ट टीम में शामिल किया गया है | उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 23.95 की औसत से 20 विकेट हासिल किये हैं |

और आश्चर्य की बात है कि आदिल ने इस साल की काउंटी चैंपियनशिप को भी छोड़ दिया है | 30 वर्षीय राशिद ने 2018 सत्र के लिए यॉर्कशर के साथ केवल सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए ही अनुबंध किया है |  

हालांकि कई लोगो ने उनके इस फैसले की काफी आलोचना की हैं, लेकिन केविन पीटरसन ने लेग स्पिनर के इस फैसले का पूर्ण समर्थन किया हैं | उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बताया हैं कि काउंटी क्रिकेट खेलना या नहीं खेलना यह उन्हें बिल्कुल भी परेशान नहीं करेगा | इसके अलावा, उन्हें उम्मीद हैं कि राशिद शुरूआती टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे |

By Pooja Soni - 28 Jul, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE