वीरेंद्र सहवाग को आगामी T10 लीग में मराठा अरेबियंस का बल्लेबाज़ी कोच नियुक्त किया गया

By Pooja Soni - 27 Jul, 2018

जब पिछले दुबई में T10 क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई थी, तब वीरेंद्र सहवाग ही एकमात्र भारतीय प्रतिनिधि थे, जिन्होंने मराठा अरेबियंस का नेतृत्व किया था |

हालांकि अब नवंबर में टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में सहवाग को अरेबियंस बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया हैं | गुरुवार को दुबई से स्पोर्टस्टार से बात करते हुए मराठा अरेबियंस के सह-मालिक परवेज खान ने बताया हैं कि, "हमने सहवाग को बल्लेबाजी कोच के रूप में टूर्नामनेट में शामिल करने का फैसला किया है और सहवाग के बिना मराठा अरेबियंस की कल्पना करना मुश्किल है, जिन्होंने पिछले साल टीम का नेतृत्व किया था |" पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम टीम की मेंटर के रूप में अपना पद संभालेंगे | 

खान ने कहा हैं कि, "मैंने हाल ही में सहवाग से बात की थी और वह नई भूमिका निभाने पर सहमत भी हो गए हैं | वह बल्लेबाजों की मदद करना चाहते हैं और हम इसके लिए बहुत उत्साहित हैं |" अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान खान, इस संस्करण के लिए प्रमुख खिलाड़ी के रूप में फ्रेंचाइजी में शामिल हो गए हैं |

By Pooja Soni - 27 Jul, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE