चेतेश्वर पुजारा को विश्वास हैं कि टेस्ट क्रिकेट में राशिद खान का भविष्य हैं उज्ज्वल

By Pooja Soni - 24 Jul, 2018

राशिद खान ने बहुत ही कम समय में काफी बड़ी उचाईया तय कर ली हैं | हाल ही में, उन्होंने पिछले महीने बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के ऐतिहासिक टेस्ट मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था |

हालांकि, खेल के इस प्रारूप में ये उनका ये पहला मौका था, इसलिए वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए | उन्होंने इस मुकाबले में 154 रन देकर केवल दो विकेट ही लिए थे | इस बीच, टेस्ट टीम के मध्य क्रम के भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने इस युवा लेग ब्रेक गेंदबाज की जमकर प्रशंसा की हैं और स्वीकार किया हैं कि ऑफिंग में उनका भविष्य काफी उज्ज्वल  है |

Dnaindia की रिपोर्ट के अनुसार पुजारा ने बताया हैं कि, "वह दूसरों से अलग है | वह उन लोगो में से  है, जिसका चुनाव करना दुनिया के अन्य स्पिनरों की तुलना में थोड़ा मुश्किल है | साथ ही, जब लाल बॉल क्रिकेट की बात आती है, तो आपके पास बहुत समय होता है, आपको लूज़ गेंद मिलती हैं | वह एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं और यदि वह सुधार जारी रखते हैं, तो वह टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे |"

"सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में, जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रहे है, वह एक अच्छा गेंदबाज है | अधिक अनुभव और अनावरण के साथ, वह और भी बेहतर हो जायेंगे |"

पुजारा ने इस साल जनवरी में, जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के तीसरे टेस्ट के दौरान अपना खाता खोलने के लिए ५३ गेंद खेली थी और फिर 179 गेंदों में 50 रन बनाये थे |

30 वर्षीय दाये हाथ के बल्लेबाज़ ने अपनी उस पारी के बारे में भी बात की |  

पुजारा ने कहा कि, "यह मेरी सबसे कठिन पिचों में से एक थी | रन बनाने के लिए यह पिच बहुत मुश्किल थी | मैंने खाता खोलने के लिए बहुत समय लगाया था | यहाँ पर्याप्त आंदोलन और विचलन था, खासकर पहले कुछ घंटों, वास्तव में यह चुनौतीपूर्ण था | आपको हमेशा ही यही लगता हैं कि आप कभी भी सेट नहीं होते हैं |"  

By Pooja Soni - 24 Jul, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE