ऋद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी होगी मैनचेस्टर में, बीसीसीआई ने पुष्टि की

By Pooja Soni - 21 Jul, 2018

शनिवार को बीसीसीआई ने पुष्टि की हैं कि जुलाई के अंत में या अगस्त के पहले हफ्ते में मैनचेस्टर में ऋद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी होगी |

साथ ही ये भी अटकले लगाए जा रहे हैं कि टेस्ट विकेटकीपर की यह समस्या एनसीए में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में हुई गड़बड़ी के कारण और बढ़ गई हैं | पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसाए बोर्ड ने अपने बयान में कहा हैं कि, "ऋद्धिमान साहा के कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में जुलाई के अंत में या अगस्त के पहले हफ्ते में होगी |"

उन्होंने आगे कहा हैं कि, "उनकी ये सर्जरी मैनचेस्ट में ब्रिटेन के डॉक्टर लेनार्ड फंक करेंगे | एनसीए में किए गए उपचार और परामर्श का पूरा कोर्स भारतीय टीम प्रबंधन और परिचालन प्रबंध निदेशक की निगरानी में किया गया था |"
 
साहा को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया हैं, लेकिन बोर्ड ने उनकी फिटनेस समस्याओं का पूरे विस्तार से खुलासा नहीं किया था | बीसीसीआई ने अपने बचाव में कहा हैं कि, "एनसीए में किए गए उपचार और परामर्श का पूरा कोर्स भारतीय टीम प्रबंधन और परिचालन प्रबंध निदेशक की निगरानी में किया गया था |"

बीसीसीआई ने साहा की चोट और आगे की कार्रवाई के तरीके की व्याख्या करते हुए अपनी वेबसाइट पर एक टाइमलाइन पोस्ट की है | जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद 33 वर्षीय बंगाल के इस खिलाड़ी ने एनसीए में रिपोर्ट की थी |

विभिन्न विशेषज्ञों ने उन्हें अल्ट्रासाउंड निर्देशित इंजेक्शन लगाने की सलाह दी थी, जो कि उन्हें लगाए भी गए थे |   

By Pooja Soni - 21 Jul, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE