श्रीलंकाई लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे को एक साल के लिए किया गया निलंबित

By Pooja Soni - 21 Jul, 2018

श्रीलंकाई लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे को एक साल के लिए निलंबित करते हुए उन पर वार्षिक अनुबंध का 20 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया हैं |

श्रीलंकाई क्रिकेटर पर कोड ऑफ कंडक्‍ट का उल्‍लंघन करने के आरोप में श्रीलंका क्रिकेट ने यह कार्रवाई की हैं | जिसके बाद वेस्‍टइंडीज दौरे पर बारबडोस में होने वाले तीसरे टेस्‍ट मैच से पहले ही वेंडरसे को घर भेज दिया गया है | सेंट लूसिया में ‘नाइट आउट’ करने के बाद श्रीलंका बोर्ड ने उन पर अनुशासनात्‍मक कार्रवाई की |

खबरों  के अनुसार, दूसरे टेस्‍ट के ड्रॉ होने के बाद वेंडरसे और उन की टीम के तीन अन्‍य खिलाड़ी सेंट लूसिया के एक नाइट क्‍लब गए थे | जिसके बाद अगली सुबह 28 वर्षीय क्रिकेटर अपने कमरे में नहीं पाए गए, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई | कुछ घंटों बाद होटल पहुंचे वेंडरसे ने टीम प्रबंधन को बताया कि उनके साथी उन्हें नाइट क्‍लब में अकेला छोड़कर होटल वापस लौट आए और वह रास्‍ता भटक गए थे |

वेंडरसे का कैरेबियन दौरा 23 जून को ही खत्‍म हो गया था, लेकिन उनकी सजा को तब तक के लिए रोक दिया गया था, जब तक एक जांच कमेटी ने दौरे पर टीम मैनेजर, असंका गुरुसिंहा की रिपोर्ट नहीं पढ़ ली | इसी की वजह से वेंडरसे को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया था |

हलाकि वेंडरसे की अपनी गलती के बाद ही उन पर निलंबन और जुर्माना लगाया गया हैं | श्रीलंका क्रिकेट ने खिलाड़ी को सूचित कर दिया हैं कि सजा के दौरान अगर वह कॉन्‍ट्रैक्‍ट के किसी भी नियम का उल्‍लंघन करते है तो उन पर बहुत ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी | ये पहली बार नहीं हैं जब वेंडरसे विवादों में नहीं आए हैं | इसके पहले पिछले साल भी भारत का दौरा करने से पहले कई घरेलू मैचों में वह नहीं खेले थे, जिसके लिए उन्‍हें चेतावनी जारी की गई थी |

By Pooja Soni - 21 Jul, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE