हरभजन सिंह ने कहा कि मेरे ट्वीट पर अत्यधिक प्रतिक्रिया देने की कोई ज़रूरत नहीं है

By Pooja Soni - 17 Jul, 2018

रविवार को भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने फीफा विश्व कप से पहले एक ट्वीट करते हुए देश की राजनीति पर हमला बोला था |

क्रोएशिया के फाइनल मैच खेलने के बारे में हरभजन ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि क्रोएशिया फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रहा हैं और हम 135 करोड़ भारतीय हिंदू-मुसलमान खेल रहे हैं |

फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को फ्रांस के हाथों हार का सामना करना पड़ा | लेकिन क्रोएशिया के कड़े संघर्ष की कहनी से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं | हरभजन ने फाइनल मुकाबले से पहले ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "लगभग 50 लाख की आबादी वाला छोटा सा देश क्रोएशिया फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने जा रहा हैं और हम 135 करोड़ भारतीय हिंदू-मुसलमान खेल रहे हैं | सोच बदलो देश बदलेगा |"

भज्जी, जो इस समय यूनाइटेड किंगडम में हैं, जहाँ वह मौजूदा भारत-इंग्लैंड के दौरान एक कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे है, ने अपने इस ट्वीट के बारे में इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया हैं कि, "मुझे नहीं लगता कि मेरे ट्वीट पर अत्यधिक प्रतिक्रिया देने की कोई ज़रूरत नहीं है | मैं क्या कहना चाहता था, वो मैंने मैंने पहले ही कह दिया है | मुझे लगता है कि हमें इसे सकारात्मक रूप से देखना चाहिए | स्पष्ट रूप से यह देखकर दुख पहुंच रहा है कि इस तरह का एक विशाल राष्ट्र होने के बावजूद और इस तरह की एक महान खेल संस्कृति होने के नाते, हम अभी भी फुटबॉल विश्व कप फाइनल खेलने से दशकों दूर हैं |"

By Pooja Soni - 17 Jul, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE