15 अगस्त से शुरू होने जा रहा है कर्नाटक प्रीमियर लीग का सातवां सीजन

By Akshit vedyan - 12 Jul, 2018

कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) का सातवां संस्करण 15 अगस्त, 2018 को खेला जाने के लिए तैयार है।

सीजन 6 की तरह इस सीजन में भी सात फ्रेंचाइजी के बीच यह लीग खेली जाएगी| टूर्नामेंट कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीकांतदत्त नरसिम्हाराज वाडियायार की याद में खेला जाएगा।

मैसूर शाही परिवार ने बृजेश पटेल के साथ, 2009 में इस फ्रेंचाइजी स्थित ट्वेंटी -20 लीग की अवधारणा को कार्यान्वित किया था। इसके मैच बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, हुब्बाली में केएससीए राजनागर स्टेडियम और मैसूर में एसडीएनआर वाडियार क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएँगे।

इस लीग में राज्य के बाहर से सीमित संख्या में खिलाड़ियों को चुनने की संभावना है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) बाहरी खिलाड़ियों का पूल रखने के लिए उत्सुक है और इसके लिए बीसीसीआई की मंजूरी का इंतजार कर रहा है।

By Akshit vedyan - 12 Jul, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE