बॉल टेंपरिंग जैसे अपराध के लिए अब कड़ी सज़ा का करना पड़ेगा सामना

By Akshit vedyan - 03 Jul, 2018

क्रिकेट जगत में बॉल टेंपरिंग के मामले बढ़ने की वजह से अब आईसीसी ने इसे खत्म करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है| बॉल टेंपरिंग को एक संगीन अपराध मानते हुए इसकी सज़ा को बढाने का फैसला लिया गया है|

डबलिन में हुए आईसीसी की मीटिंग में फैसला हुआ है कि अब बॉल टेंपरिंग करने वाले खिलाड़ी पर छह टेस्ट मैच या 12 वन मुकाबलों की पाबंदी लगाई जा सकती है|

आईसीसी ने अपने कोड ऑफ कंडक्स मे बदलाव करते हुए लेवल 3 के अपराध पर सजा को 8 पॉइंट्स से बढ़ा कर 12 सस्पेंशन पॉइंट कर दिया है| साथ ही इस बात पर भी विचार किया जा सकता है कि बॉल टेंपरिंग के वाकिए के सामने आने के बाद उस टीम से संबंधित क्रिकेट बोर्ड को कैसे जिम्मेदार ठहराया जाए|

दरअसल पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर केपटाउन टेस्ट के दौरान कंगारू टीम के तीन खिलाड़ियों को बॉल टेंपरिंग का दोषी पाया गया था|

कप्तान स्टीव स्मिथ, उप कप्तान डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर उनके क्रिकेट बोर्ड ने इस अपराध में शामिल होने के बाद उन्हें कड़ी सज़ा दी थी| लंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल पर भी बॉल से छेड़छाड़ के आरोप लगे जिसके बाद उनपर आईसीसी ने एक टेस्ट मैच की पाबंदी लगाई थी|

By Akshit vedyan - 03 Jul, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE