राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग और क्लेयर टेलर को आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में किया गया शामिल

By Akshit vedyan - 02 Jul, 2018

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और सेवानिवृत्त इंग्लैंड की विकेटकीपर क्लेयर टेलर को रविवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया|

द्रविड़ भारत से पांचवें खिलाड़ी हैं, जबकि पोंटिंग 25 वें ऑस्ट्रेलियाई हैं। टेलर इंग्लैंड से जुड़ने वाली तीसरी महिला खिलाड़ी है। 2009 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर और कपिल देव शामिल थे, जबकि अनिल कुंबले को 2015 में शामिल किया गया था।

द्रविड़, पोंटिंग और टेलर को पूर्व अनुगामियो और मीडिया के सदस्यों द्वारा चुना गया। द्रविड़ ने कहा, "क्रिकेट करियर से बाहर आने के बाद पीढ़ियों में सर्वकालिक महान लोगों की सूची में अपना नाम ढूंढना ही एक सपना होता है।"

राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 36 शतक और 344 एकदिवसीय मैचों में 12 शतकों के साथ 10,88 9 रन बनाए 13,288 रन बनाए। फिलहाल द्रविड़ भारतीय अंडर-19 टीम के साथ बतौर कोच जुड़े हुए है| उनके कोच रहते हुए भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप पर भी कब्ज़ा जमाया था|

By Akshit vedyan - 02 Jul, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE