वापसी के बाद अपनी टीम की जीत में चमके स्टीव स्मिथ

By Akshit vedyan - 29 Jun, 2018

मार्च के बाद से अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को ग्लोबल टी -20 कनाडा टूर्नामेंट के शुरुआती गेम में वैंकूवर नाइट्स पर टोरंटो नेशनल की छः विकेट से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 41 गेंदों पर 61 रन बनाये।

स्मिथ मार्च में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ घोटाले में शामिल होने के बाद एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। स्मिथ अपनी इस गलती के लिए माफ़ी भी मांग चुके है।

टोरंटो को अंतिम दो ओवरों में 25 रनों की जरूरत थी। कप्तान डेरेन सैमी के साथ एंटोन डेवचिक ने नाबाद 92 रनों की पारी खेल मैच को समाप्त किया| 22 वर्षीय सैमी ने चार गेंद शेष रहते हुए छक्के लगाकर मैच जीता जिससे टोरंटो स्कोर चार विकेट पर 231 रन पहुंचा। आखिरी ओवर में तीन छक्के टोरंटो की जीत का कारण बने|

स्मिथ जिन्होंने 27 रन के स्कोर पर कैच आउट होने से बचे ने अपने 12वें टी 20 अर्धशतक को पूरा करने में एक छक्के और आठ चौके लगाए|

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ को एक साल तक प्रतिबंधित कर दिया गया है  हालांकि उन्हें विदेशों में खेलने की इजाजत है। इस फैसले के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में इनको खेलने की अनुमति नहीं मिली थी|

By Akshit vedyan - 29 Jun, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE