दक्षिण अफ्रीका के नील मैकेंजी को बांग्‍लादेश का बल्लेबाज़ी सलाहकार नियुक्त किया गया

By Pooja Soni - 29 Jun, 2018

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्‍लेबाज नील मैकेंजी को वेस्‍टइंडीज में बांग्‍लादेश टीम के साथ बतौर बल्लेबाज़ी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया हैं |

124 मैचों में 42 वर्षीय मैकेंजी ने दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया हैं | मैकेंजी को श्रीलंका के पूर्व सलाहकार थिलन समरवीरा की जगह नियुक्त किया गया हैं | क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रवक्‍ता ने बताया हैं कि, "हम आगामी वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्‍ट सीरीज में उनके पद सँभालने की उम्‍मीद कर रहे हैं | हमें भरोसा है कि उनका अथाह अनुभव हमारी टीम को काफी मदद प्रदान करेगा | खासकर कि हमारे बल्‍लेबाजों को |"

बांग्‍लादेश की टीम को मेजबान वेस्‍टइंडीज की टीम के खिलाफ 2 टेस्‍ट, 3 वनडे और 3 T20 मैचों की सीरीज खेलेगी हैं | इस सीरीज की शुरुआत 2 दिवसीय अभ्‍यास मैच के साथ शुरू होगी | यह अभ्‍यास मैच वेस्‍टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्‍ल्‍यूआईसीबी) अध्‍यक्ष एकादश के खिलाफ खेला जायेगा |

28 जून से ये अभ्‍यास मैच आयोजत किया जायेगा | सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 4 जुलाई से एंटीगा के सर विवियन रिचडर्स स्‍टेडियम में खेला जाएगा | 7 जुलाई को मैकेंजी के टीम के साथ जुड़ने की उम्‍मीद है | साथ ही वे दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज़ी कोच भी रह चुके हैं |

By Pooja Soni - 29 Jun, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE