टीम पेन ने जोस बटलर को वर्त्तमान में एमएस धोनी से अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज़ बताया

By Pooja Soni - 25 Jun, 2018

इंग्लैंड ने पांचवें एकदिवसीय मैचों के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के कुल 206 रनों का पीछा करने के लिए अच्छी शुरुआत की थी | 

कई लोगों को लग रहा था कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पूरी तरह से हावी हो जाएगी | लेकिन, ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की अन्य योजनाएं थीं | इंग्लैंड ने कई विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए और वे फाइनल मैच में हारने की कगार पर पहुंच गए थे, लेकिन जोस बटलर इंग्लैंड के हीरो के रूप में सामने आये और 110* रनों की तूफानी पारी खेलते हुए, आदिल राशिद और जेक बॉल के साथ मिलकर परिणाम को मेज़बान टीम के पक्ष में कर लिया |

हाल के दिनों में इंग्लैंड टीम के जोस बटलर के अत्यधिक योगदान से विपक्षी टीम के कप्तान टिम पेन  काफी प्रभावित हुए | उनका कहना हैं कि बटलर सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं | साथ ही उन्होंने सुझाव दिया हैं कि उनके साथियों डीआर्सी शॉर्ट एंड ट्रैविस हेड ने बटलर से उनकी क्षमता का एक हिस्सा लिया हैं |

पेन ने बटलर के बारे में कहा हैं कि, "वह अच्छा है; वह बहुत ही अच्छा  हैं | फिलहाल, मौजूदा समय, उन्हें दुनिया में सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ विकेट-कीपर बल्लेबाज बनना होगा | मुझे नहीं लगता कि उसे चुनौती देने के लिए बहुत सारे लोग हैं | एमएस धोनी बहुत अच्छे है, लेकिन मौजूदा समय में, जोस अपनी शक्तियों के पूर्ण शिखर पर है | वह अपने एकदिवसीय खेल को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं  और अपनी शक्तियों को गहराई से समझते है |"

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा हैं कि, "हमारे बल्लेबाजों के लिए वह प्रेरणा हैं | ये अनुभव डीआर्सी शॉर्ट या ट्रेविस हेड के लिए वास्तव में बहुत ही अच्छा होगा और उन्हें जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय का सर्वश्रेष्ठ तरीके से सामना करना होगा |"

By Pooja Soni - 25 Jun, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE