बीसीसीआई के यो-यो टेस्ट पर अब पड़ी सीओए प्रमुख विनोद राय की नज़र

By Akshit vedyan - 25 Jun, 2018

हाल के दिनों में भारतीय क्रिकेट में जो चीज़ सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है यो-यो टेस्ट| इस टेस्ट के चलते अंबाती रायुडू और मोहम्मद शमी इंडिया टीम से अपना स्थान गवां बैठे है| अब बीसीसीआई के इस टेस्ट पर सीओए के प्रमुख विनोद राय की नज़र पड़ गयी है|

भारतीय टीम प्रबंधन यो यो टेस्ट को फिटनेस का मानदंड मानकर चल रहा है लेकिन अंबाती रायुडु को इस वजह से टीम से बाहर करने का मसला सीओए प्रमुख विनोद राय के दिमाग में है और वह बीसीसीआई से पूछ सकते हैं कि नेशनल टीम में चयन के लिये यह फिटनेस का एकमात्र मानदंड क्यों है|

रायुडु ने आईपीएल में 602 रन बनाये लेकिन यो यो टेस्ट में नाकाम होने के कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद इस टेस्ट को लेकर बहस छिड़ गई है।

सीओए के करीबी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हां , सीओए हाल की चर्चाओं से वाकिफ है| उन्होंने अभी तक हस्तक्षेप नहीं किया है क्योंकि यह तकनीकी मसला है लेकिन उनकी योजना क्रिकेट संचालन के प्रमुख सबा करीम से पूरी जानकारी लेने की है|’

उन्होंने कहा, ‘राय को रायुडु और संजू सैमसन के मामले का पता है| इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है लेकिन वह एनसीए ट्रेनरों से इस खास टेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिये कह सकते हैं|’

By Akshit vedyan - 25 Jun, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE