श्रीलंका बोर्ड ने मैच फिक्सिंग से निपटने के लिए बनाई सख्त कानून की योजना

By Pooja Soni - 08 Jun, 2018

अल जजीरा टीवी चेंनल पर दिखाए गए स्टिंग में श्रीलंका के गॉल टेस्ट में पिच फिक्सिंग के बाद से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड काफी सख्त हो गया हैं |

जिसके चलते बोर्ड ने इन सब से निपटने के लिए और बचने के लिए कुछ ख़ास नियन बनाये हैं | जिससे  की श्रीलंका क्रिकेट पर आगे से फिक्सिंग का खतरा न मंडराए | एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार दुबई में आईसीसी से बातचीत के बाद स्वदेश लौटने पर श्रीलंका के खेल मंत्री फेजर मुस्तफा ने कोलंबो में कहा  कि, "इस उद्देश्य के लिए नए कानून तैयार किए जा रहे हैं और मैं प्रस्तावित कानून को लागू करने के लिए एक विशेष पुलिस के गठन का प्रस्ताव भी दे रहा हूँ |"

उन्होंने आगे कहा कि, "मौजूदा कानून मैच फिक्सिंग और अल जजीरा की डाक्यूमेंट्री में दिखाए गए स्टिंग के अन्य प्रारूपों से निपटने के लिए काफी नहीं हैं |" मंत्री ने बताया हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका के तीन अधिकारियों के स्टिंग आपरेशन में भ्रष्टाचार के लिए राजी होने के बाद, उन्हें इसके लिए  कानून बनाने की सलाह दी |

 

By Pooja Soni - 08 Jun, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE