रुबेल हुसैन को आईसीसी ने लगाई जोरदार फटकार

By Pooja Soni - 07 Jun, 2018

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन को जोरदार फटकार लगते हुए उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दे दिया हैं, जिसके बाद उनके खाते में एक और डिमेरिट अंक जुड़ गया है |

बुधवार को आईसीसी दवारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार रुबेल को मंगलवार को देहरादून में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे T20 मैच में अंपायर के फैसले पर असहमति जताने का दोषी पाया गया हैं | जिसके चलते उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.1.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया हैं |

अफगानिस्तान की पारी के 11वें ओवर में रुबेल ने शमीउल्लाह शेनवारी के खिलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू की मांग की थी, जिसे अंपायर दवारा खारिज कर दिया था | जिसके बाद रुबेल जोर-जोर से हाथ झटकने लगे थे |

रेफरी एंडी पाइक्रोफ्ट ने मैच ख़त्म होने के बाद उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया था | रुबेल ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली है, इसलिए अब उनके खिलाफ कोई भी औपचारिक कार्रवाई नहीं होगी |

 

By Pooja Soni - 07 Jun, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE