बॉल टेंपरिंग मामले के बाद चार दिनों तक खूब रोये थे स्टीव स्मिथ

By Akshit vedyan - 04 Jun, 2018

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज़ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में एक साल का बैन झेल रहे है| सिडनी के नोक्स ग्रामर स्कूल में बच्चों से मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने अपने मुश्किल वक्त को याद किया |

स्मिथ ने कहा ‘सच कहूं तो, मैं उसके बाद चार दिन तक रोया था। मैं मानसिक तौर पर काफी संघर्ष कर रहा था। इससे उबर पाना मेरे लिए सबसे मुश्किल काम था। ये सबको सिखाने के बारे में है कि एक आदमी के लिए अपनी भावनाएं दिखाना बिल्कुल सही है |’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करते हुए बैंक्राफ्ट का एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद उनके साथ-साथ डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ पर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का बैन लगा दिया था| इस घटना के बाद स्मिथ ने एक प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमे वह काफी भावुक हो गये थे और सबके सामने खूब रोये थे|  

स्मिथ ने कुछ दिनों पहले एक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर बताया था कि वो ऑस्ट्रेलिया लौट आए हैं। ग्लोबल टी20 लीग के मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में स्मिथ का नाम आने के बाद से ही उनके फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों के मैदान पर देखने के लिए बेताब हैं।
 

By Akshit vedyan - 04 Jun, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE