अर्जुना राणातुंगा ने श्रीलंका क्रिकेट और आईसीसी पर लगाए गंभीर आरोप

By Pooja Soni - 31 May, 2018

विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुना राणातुंगा का कहना हैं कि श्रीलंका क्रिकेट में भ्रष्टाचार "शीर्ष पद तक फैला" हुआ हैं और साथ ही उन्होंने आईसीसी पर भी मैच फिक्सिंग को रोकने में असफल होने का आरोप लगाया हैं |

रणतुंगा का कहना हैं कि रविवार को अल जजीरा द्वारा दिखाई गई डॉक्‍यूमेंट्री में किए गए दावों से भी कहीं ज्यादा बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार श्रीलंका क्रिकेट में मौजूद है |राणातुंगा का कहना हैं कि इन आरोपों की जांच की जानी चाहिए |

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा हैं कि, "ये सब लंबे समय से चल रहा होगा | यह ऐसा कुछ हैं,जो कि श्रीलंका क्रिकेट में शीर्ष स्तर तक फैला हुआ हैं | यह तो बड़े तालाब में छोटी मछली को पकड़ने की तरह हैं | हमेशा की तरह ही बड़ी मछली तो बच जाएगी |"

इस डॉक्‍यूमेंट्री में किए गए दावों के अनुसार श्रीलंकाई खिलाड़ी और मैदानकर्मी पिच से छेड़छाड़ करने की योजना में शामिल थे | साथी ही भारत और इंग्लैंड, और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान भी स्पाट फिक्सिंग की गई थी |

राणातुंगा ने आगे कहा हैं कि, "मैं आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई से बहुत निराश हूँ |’’ बीते समय में भी वे श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला पर गैंबलिंग में शामिल होने के लिए आईसीसी नियमों का उल्लघंन करने का आरोप भी लगा चुके हैं |

हालांकि उन्होंने इन आरोपों से इनकार कर दिया था | रणतुंगा ने कहा कि, ‘‘अगर वे ये सब नहीं देख सकते हैं कि श्रीलंका में क्या हो रहा है, तो उन्हें इस भ्रष्टाचार रोधी इकाई में शामिल नहीं होना चाहिए |"

पूर्व कप्तान ने कहा हैं कि, "इन सब में शीर्ष व्यक्ति शामिल हैं | और वही इन सब के आयोजनों का जिम्मेदार हैं | उसे निलंबित कर दिया जाना चाहिए |" साथ ही उन्होंने आईसीसी को दोष देते हुए कहा कि, "एसीयू बहुत ही खराब हो रहा है | उन्होंने अपनी कुछ शक्तियों का उपयोग ही नहीं किया है और मुझे लगता है कि पिछले एक सालों में क्रिकेट की दुनिया की बहुत बुरी हालत का ये एक कारण हैं |"

By Pooja Soni - 31 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE