श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की बढ़ी मुश्किलें, अब अर्जुन रणतुंगा ने लगाये गंभीर आरोप

By Akshit vedyan - 31 May, 2018

अल जजीरा द्वारा जारी की गयी गाले टेस्ट की विवादित वीडियो के बाद श्रीलंका बोर्ड की मुसीबते और बढ़ती जा रही है | अब श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में भ्रष्टाचार शीर्ष पद तक फैला हुआ है| रणतुंगा ने आईसीसी पर भी मैच फिक्सिंग न रोक पाने के आरोप लगाये |

टीवी समाचार चैनल अल जजीरा ने रविवार को एक वीडियो में दिखाया था कि एक मैदानकर्मी और एक खिलाड़ी गाले में 2016 में ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 229 रन की हार के दौरान पिच से छेड़छाड़ करने को लेकर कथित तौर पर चर्चा कर रहे थे |

रणतुंगा ने कहा कि आरोपों की जांच होनी चाहिए | उन्होंने कहा, ‘यह ऐसी चीज है जो श्रीलंका में शीर्ष स्तर तक फैली है | यह तो बड़े तालाब में छोटी मछली की तरह है | हमेशा की तरह बड़ी मछली बच जायेगी |’ रणतुंगा ने श्रीलंका क्रिकेट के खिलाफ पिछली शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई से बहुत निराश हूं |’

इससे पहले श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने गाले स्टेडियम पर पिच से छेड़छाड़ के आरोपों के बारे में मंगलवार को कहा कि इन पर विश्वास करना मुश्किल है लेकिन उसने अंतरराष्ट्रीय जांच में पूरी तरह से सहयोग करने पर सहमति जताई थी | 

श्रीलंका बोर्ड के उपाध्यक्ष मोहन डिसिल्वा ने कहा था कि ‘इस टेस्ट की जांच करने की कोई जरूरत नहीं है | खिलाड़ियों ने शिकायत नहीं की है | कप्तानों की रिपोर्ट, अंपायरों की रिपोर्ट और मैच रेफरी की रिपोर्ट में पिच को लेकर कुछ नहीं कहा गया है | पिच को लेकर कुछ भी प्रतिकूल प्रतिक्रिया नहीं मिली है | इस पर विश्वास करना मुश्किल है कि कुछ गड़बड़ हुई थी |’

By Akshit vedyan - 31 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE