ईशान किशन के अनुसार उन्हें एमएस धोनी से बहुत ही मूलयवान सुझाव मिले

By Pooja Soni - 30 May, 2018

मुंबई इंडियंस की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के अनुसार वे अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए अपने मिड ऑफ और कवर्स शॉट पर काम करेंगे |

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में 275 रन बनाने वाले युवा खिलाड़ी ने फर्स्टपोस्ट से बात करते हुए कहा हैं कि, “अन्य बाएं हाथ के बल्लेबाजों की ही तरह, मैं भी लेग साइड की तरफ ज्यादा खेलता हूँ, लेकिन मैं मिड ऑफ और कवर्स की तरफ खेले शॉट और अपने कट शॉट्स को बेहतर बनाना चाहता हूँ | मैं अपनी निरंतरता पर भी काम करके आईपीएल के अगले सीजन में और भी मजबूती से वापसी करूंगा |" 

मुंबई इंडियंस के ईशान को आईपीएल के इस सीजन में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कराई गई थी | जिस पर ईशान का कहना है कि इस आईपीएल से उन्होंने किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने का सबक सीखा है | 

उन्होंने कहा कि, “व्यक्तिगततौर पर मुझे ऊपरी क्रम में खेलना पसंद हैं, क्योंकि वहां आपको मैच बनाने का अवसर मिलता है | हालांति मैने एक बात तो सीखी हैं कि अगर आप आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेल रहे हैं तो आपको हमेशा अपने मन के अनुसार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिलता हैं | आपको अपनी टीम के लिए किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार रहना होगा |"

आईपीएल के पिछले सीजन में ईशान गुजरात लायंस की टीम में भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना के नेतृत्व में खेले थे और इस सीजन उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने का अवसर मिला | इसी के साथ उन्हें टूर्नामेंट के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी से बात करने का मौका भी मिला |

सीनियर खिलाड़ियों से मिलने वाली मदद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा हैं कि, “पिछले साल मैने रैना भाई से बात की थी, तो उन्होंने मुझे मेरे खेल के बारे में कई बातो के बारे में बताया गया था | और इस सीजन में मैने धोनी भाई से भी बात की थी, जिन्होंने मुझे खेल को समझने और उसी के हिसाब से ही खेलने की सलाह भी दी |"

"साथ ही पिछले साल के मुकाबले इस सीजन में खेल के प्रति मेरी समझ में भी सुधार हुआ हैं | अब मैं स्तिथि को देखकर ही खेलता हूँ | अगर गेंद हिट लगने वाली है और टाइमिंग भी अच्छी है, तो ऐसे में, मैं शॉट खेलने जाता हूँ, लेकिन आमतौर पर मैं टीम की जरूरत के अनुसार ही खेलता हूँ |"

By Pooja Soni - 30 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE